मिस इंटरनेशनल 2025 का ताज इस बार कोलंबिया की खूबसूरत कैटालिना ड्यूक के सिर सजा, जिन्होंने दुनिया भर की प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के दौरान कैटालिना ने अपनी सुंदरता, आत्मविश्वास और प्रभावशाली व्यक्तित्व से जजेस पर गहरी छाप छोड़ी। उनके उत्तर, उनकी मंच-उपस्थिति और सामाजिक जागरूकता ने उन्हें इस प्रतिष्ठित खिताब तक पहुंचाया। इस जीत के साथ कोलंबिया ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।
भारत की ओर से शामिल हुईं रूश सिंधू भी इस प्रतियोगिता में खूब सुर्खियां बटोरती रहीं। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 साल बाद भारत के लिए मिस इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर उल्लेखनीय इतिहास रच दिया। हालांकि वह टॉप 10 में जगह नहीं बना पाईं, लेकिन उनके आत्मविश्वास, भारतीय संस्कृति की गरिमा और मंच पर उनकी बेहतरीन प्रस्तुति ने दर्शकों और जजेस दोनों का दिल जीता। रूश सिंधू की यह उपलब्धि भारतीय पेजेंट इंडस्ट्री के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है और उनके भविष्य के सफर को लेकर फैंस में उत्सुकता बढ़ गई है।
मिस इंटरनेशनल का यह सीजन ग्लैमर, टैलेंट और वैश्विक सांस्कृतिक विविधता का शानदार संगम रहा, जिसमें कोलंबिया और भारत दोनों ने अपनी अनोखी पहचान बनाई।





