दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार के बाद केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए GRAP-3 को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। पिछले तीन दिनों के एक्यूआई औसत और मौसम विभाग के पूर्वानुमान की समीक्षा के बाद आयोग ने पाया कि प्रदूषण स्तर गंभीर श्रेणी से नीचे आ चुका है। बुधवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 327 दर्ज किया गया, जिसके आधार पर GRAP-3 के तहत लागू सभी कड़े प्रतिबंध तुरंत समाप्त कर दिए गए हैं। हालांकि आयोग ने यह भी कहा कि सर्दियों में मौसम कभी भी प्रतिकूल हो सकता है, इसलिए GRAP-1 और GRAP-2 को और ज्यादा सख्ती से लागू किया जाएगा ताकि प्रदूषण दोबारा खतरनाक स्तर तक ना पहुंचे।
GRAP-2 के तहत निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण, खुले में कचरा जलाने पर कार्रवाई, निजी वाहनों का न्यूनतम उपयोग, पार्किंग शुल्क बढ़ाने, मेट्रो और बसों की संख्या बढ़ाने जैसे नियम लागू रहेंगे। दिल्ली सरकार ने GRAP-3 हटाने के बाद 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था भी खत्म कर दी है और स्कूल अब सामान्य मोड में चलेंगे।
सुबह के समय दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। आनंद विहार, बवाना, रोहिणी, पंजाबी बाग और मुंडका जैसे क्षेत्रों में एक्यूआई 350 से ऊपर रहा जिसने यह साफ किया कि प्रदूषण अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। आयोग ने नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें और प्रदूषण नियंत्रण उपायों का कड़ाई से पालन करें।





