Thursday, January 15, 2026
Banner Top

राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है और सर्दी का असर बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। प्रदेश के कई जिलों में सुबह के समय घनी धुंध छाने लगी है, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित हो रही है और आम जनजीवन पर भी असर पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई है, जिससे तापमान में और गिरावट तय मानी जा रही है। वर्तमान में कई शहरों में दिन का तापमान सामान्य से दो डिग्री तक नीचे दर्ज किया गया है। पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है और बुधवार से पश्चिमी राजस्थान के जिलों में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं। बारिश होने की स्थिति में रात के तापमान में भी गिरावट आ सकती है, जिससे सर्दी का प्रकोप और तेज होगा। जयपुर, अजमेर, सीकर, झुंझुनूं सहित कई इलाकों में सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी हुई है और लोगों को ठंडी हवाओं के बीच ही कामकाज निपटाना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने किसानों को सावधानी बरतने और मौसम अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी है। आने वाले 48 घंटे प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल सकते हैं।

0 Comments

Leave a Comment

Archives

<div id="slider-posts-1" class="widget fnwp-widget flownews_widget fnwp_slider_posts"> <h3 class="widget-title"><span class="fnwp-title-widget">Popular Posts</span></h3> </div>