Thursday, January 15, 2026
Banner Top

उदयपुर इन दिनों एक रॉयल और हाई-प्रोफाइल डेस्टिनेशन वेडिंग की वजह से दुनियाभर में सुर्खियों में है। झीलों की नगरी में आयोजित इस भव्य शादी में बॉलीवुड और हॉलीवुड का अनोखा संगम देखने को मिला। समारोह के दौरान एक विशेष संगीत नाइट रखी गई, जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रणवीर सिंह के साथ मंच पर पहुंचे और जमकर डांस किया। दोनों ने बॉलीवुड बीट्स पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, जिसे देखकर मेहमान झूम उठे।

इसी दौरान अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार जेनिफर लोपेज ने मंच पर एंट्री की, जहां उन पर फूलों की बारिश की गई। उनका यह शानदार परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जेनिफर के शो ने वेडिंग नाइट को और भी ग्लैमरस बना दिया।

वेडिंग फंक्शन में मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। उन्होंने दूल्हा-दुल्हन के साथ एक मजेदार टॉक शो होस्ट किया जिसमें उन्होंने रिलेशनशिप, शादी और प्लानिंग से जुड़े हल्के-फुल्के सवाल किए। पूरा कार्यक्रम राजस्थानी शाही परंपराओं, संगीत और आतिथ्य का अद्भुत संगम रहा। उदयपुर के जगमंदिर पैलेस में की गई भव्य सजावट और सुरक्षा व्यवस्था ने इस शादी को एकदम रॉयल स्पर्श दिया।

0 Comments

Leave a Comment

Archives

<div id="slider-posts-1" class="widget fnwp-widget flownews_widget fnwp_slider_posts"> <h3 class="widget-title"><span class="fnwp-title-widget">Popular Posts</span></h3> </div>