इंदौर में एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां विदेशी स्टील स्क्रैप के नाम पर कचरा थमा दिया गया। जानकारी के अनुसार, जोधपुर की एक फर्म ने इंदौर में स्थित सप्लायर से विदेशी क्वालिटी का स्टील स्क्रैप ऑर्डर किया था। सप्लायर ने दावा किया था कि स्क्रैप की गुणवत्ता इतनी अच्छी होगी कि उस पर चुंबक लगाने पर भी वह नहीं चिपकेगा। इसी भरोसे पर फर्म ने लाखों रुपये का ऑर्डर फाइनल कर दिया और माल लेने इंदौर पहुंची।
लेकिन जब फर्म के प्रतिनिधियों ने स्क्रैप की जांच की, तो पूरा खेल खुल गया। विदेशी स्क्रैप की जगह उन्हें आम कबाड़ और कचरा जैसी सामग्री दी जा रही थी। चुंबक टेस्ट में माल बुरी तरह फेल हो गया। इसके बाद फर्म ने तुरंत सप्लायर से जवाब मांगा और पुलिस को सूचना दी।
मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सामग्री को जब्त कर लिया और सप्लायर से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह भी आशंका जताई जा रही है कि यह एक बड़ा स्क्रैप फ्रॉड रैकेट हो सकता है, जिसमें अन्य राज्यों की फर्मों को भी इसी तरह ठगा गया हो। फिलहाल जांच जारी है और पुलिस पूरे नेटवर्क की तलाश में जुटी है।





