बिहार में नई सरकार गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए आज और कल दोनों ही दिन बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। बुधवार को वह अपने 2020 के कार्यकाल का समापन करते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने राजभवन जाएंगे। उन्होंने विधानसभा भंग करने की सिफारिश पहले ही रविवार को कर दी थी। इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में पद संभालने के लिए कहेंगे। यह औपचारिकता पूरी होते ही नीतीश कुमार 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए नई सरकार का दावा पेश करेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह कल गांधी मैदान में भव्य तरीके से आयोजित होगा, जहां लगभग 11:30 बजे कार्यक्रम शुरू होगा और दोपहर 12 बजे नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही करीब 23 मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना जताई जा रही है, जिसमें भाजपा और जदयू के 10-10 मंत्री तथा लोजपा (रा.), हम और रालोमो से एक-एक मंत्री शामिल हो सकते हैं। इसी दौरान आज गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचेंगे और रात में नीतीश कुमार के साथ बैठक करने के बाद एनडीए नेताओं के साथ डिनर में शामिल होंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित करीब 13 राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।





