Thursday, January 15, 2026
Banner Top

उत्तर प्रदेश में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 41,424 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करते हुए मंगलवार को विस्तृत विज्ञप्ति जारी की। इच्छुक अभ्यर्थी 17 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, जिसके लिए बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया गया है।

भर्ती प्रक्रिया के तहत पहले 100 अंकों की सामान्य ज्ञान पर आधारित ओएमआर लिखित परीक्षा होगी, जिसकी अवधि दो घंटे तय की गई है। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों की शारीरिक मानक परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। भर्ती पुरुष और महिला दोनों के लिए खुली है तथा महिलाओं को 20% आरक्षण मिलेगा। आवेदन शुल्क सामान्य, पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस के लिए 400 रुपये तथा एससी-एसटी के लिए 300 रुपये निर्धारित किया गया है।

बोर्ड के अनुसार अब तक एक लाख से अधिक अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। चयन के बाद ड्यूटी पर बुलाए जाने पर होमगार्ड को प्रतिदिन 600 रुपये का ड्यूटी भत्ता दिया जाएगा, साथ ही महंगाई भत्ता भी देय है। भर्ती के लिए हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है और अभ्यर्थी केवल अपने जिले की रिक्ति के सापेक्ष आवेदन कर पाएंगे। इस भर्ती प्रक्रिया को राज्य में सुरक्षा व्यवस्था और आपदा प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

0 Comments

Leave a Comment

Archives

<div id="slider-posts-1" class="widget fnwp-widget flownews_widget fnwp_slider_posts"> <h3 class="widget-title"><span class="fnwp-title-widget">Popular Posts</span></h3> </div>