बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान के बाद पूरे राज्य में सियासी माहौल बेहद गरमा गया है। एग्जिट पोल के अनुसार इस बार एनडीए गठबंधन की जीत के आसार दिखाई दे रहे हैं, जिससे बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। अब सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और नेताओं के बीच बयानबाजी बढ़ गई है। बिहार में इस बार रिकॉर्ड मतदान हुआ है, जिसमें कुल 67 प्रतिशत वोट पड़े हैं। खास बात यह रही कि महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है और उनकी भागीदारी पुरुषों से अधिक रही। एग्जिट पोल के रुझानों के अनुसार नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने की संभावना जताई जा रही है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास और स्थिरता को चुना है और नीतीश कुमार का काम बोल रहा है। दूसरी ओर, महागठबंधन ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को खारिज करते हुए कहा कि असली नतीजे 14 नवंबर को सामने आएंगे और वे जनता के फैसले का सम्मान करेंगे। बिहार की जनता अब चुनावी नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रही है, जबकि राजनीतिक गलियारों में हलचल लगातार बढ़ रही है।





