राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) मुख्य परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया गया है। राजस्थान हाईकोर्ट ने मंगलवार देर शाम इस परीक्षा का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया। इस बार कुल 169 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा क्वालीफाई की है और अब उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जारी कटऑफ के अनुसार, जनरल कैटेगरी की कटऑफ 150 अंक, अनुसूचित जाति (SC) की 121 अंक और अनुसूचित जनजाति (ST) की 123 अंक रही है। यह परीक्षा राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने भाग लिया था। परिणाम जारी होने के बाद से ही सफल अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अब चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा, जिसकी तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। इंटरव्यू के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी जिसके आधार पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। हाईकोर्ट प्रशासन ने बताया कि परीक्षा प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ पूरा किया गया है। उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।





