जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में अब गठिया, इम्यून सिस्टम की गड़बड़ी और ऑटो इम्यून डिजीज जैसी बीमारियों की जांच पहले से कहीं ज्यादा आसान और सटीक हो जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए अत्याधुनिक तकनीक से लैस नई जांच सुविधा शुरू की है। इस तकनीक के जरिए अब डॉक्टर मरीजों के इम्यून सिस्टम में होने वाली गड़बड़ियों का सटीक पता लगा पाएंगे, जिससे रोग की पहचान शुरुआती चरण में ही की जा सकेगी। विशेषज्ञों के अनुसार, पहले इन बीमारियों की पहचान करने में काफी समय लगता था और कई बार रिपोर्ट्स में त्रुटियां भी आती थीं, लेकिन नई मशीनों के जरिए अब परिणाम तेजी से और अधिक विश्वसनीय मिलेंगे। SMS अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि इस सुविधा से न केवल राजस्थान बल्कि आसपास के राज्यों के मरीजों को भी राहत मिलेगी। इस लैब के माध्यम से गठिया, ल्यूपस, स्क्लेरोडर्मा जैसी ऑटो इम्यून बीमारियों की डायग्नोसिस आसानी से की जा सकेगी। इससे मरीजों को सही समय पर इलाज मिल सकेगा और गंभीर जटिलताओं से बचाव होगा।





