राजस्थान के सीकर जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। फतेहपुर क्षेत्र के
गंगापुरा बस स्टैंड के पास रविवार सुबह करीब 11:30 बजे एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान शीशराम (28) और विकास (21) के रूप में हुई है। शीशराम गांव मलसीसर में सैलून चलाता था जबकि विकास दिल्ली पुलिस की तैयारी कर रहा था। परिवार में नौ दिन बाद दो भाइयों की शादी होनी थी और दोनों शादी के कार्ड बांटने निकले थे। पर जिस घर में शहनाई बजनी थी, वहां अब मातम का माहौल है। पूरे गांव में शोक की लहर है और परिवार की खुशियां कुछ ही क्षणों में ग़म में बदल गईं। हादसे के बाद फॉर्च्यूनर चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। सीकर जिले में लगातार बढ़ते सड़क हादसों ने प्रशासन और आम लोगों को चिंतित कर दिया है क्योंकि बीते चार दिनों में कई परिवार अपनों को रफ्तार की भेंट चढ़ा चुके हैं।





