फरीदाबाद के धौज इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डॉक्टर के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने डॉक्टर के आवास से करीब 300 किलो आरडीएक्स, दो ऑटोमैटिक पिस्टल, 84 कारतूस, पांच लीटर केमिकल और एके-56 राइफल बरामद की है। बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर का संबंध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से है। दो दिन पहले आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर यह छापा मारा गया। इतनी बड़ी मात्रा में आरडीएक्स की बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है क्योंकि यह किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है। इलाके में इस खबर के फैलते ही हड़कंप मच गया और पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इतना विस्फोटक कहां से आया और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था। यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है और स्थानीय प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।





