जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे में पुलिस ने डंपर चालक कल्याण मीणा को गिरफ्तार कर लिया है जिसने लोहामंडी कट पर बेकाबू डंपर से 400 मीटर तक लोगों को कुचल दिया था आरोपी कल्याण मीणा ने पूछताछ में बताया कि उसने इतनी शराब पी रखी थी कि उसे कुछ भी याद नहीं बस पैर एक्सीलेटर पर था और डंपर दौड़ता चला गया पुलिस के अनुसार आरोपी दीपावली पर अपने गांव भामोद गया था और सोमवार सुबह जयपुर लौटते समय रास्ते में चंदवाजी स्थित एक ठेके पर शराब पी इसके बाद प्लांट पहुंचकर उसने दोबारा शराब पी और फिर डंपर लेकर रोडी भरने निकला था हादसे के बाद से आरोपी घायल हो गया था और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था जहां से छुट्टी मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है इस हादसे में 14 लोगों की मौत और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किए इस मामले ने शहरभर में शराब पीकर वाहन चलाने के खतरों को लेकर गंभीर चर्चा छेड़ दी है और सख्त कार्रवाई की मांग उठी है





