राजस्थान के आमेट में फिल्म अभिनेता अनूप सिंह के आगमन पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। जैसे ही अनूप सिंह का काफिला शहर पहुंचा, जगह-जगह फूलमालाओं और नारों से उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अनूप सिंह ने महाराणा प्रताप के जीवन को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि वे सिर्फ मेवाड़ ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को महाराणा प्रताप जैसे योद्धाओं से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में देशभक्ति और साहस के मूल्य अपनाने चाहिए।
कार्यक्रम में करणी सेना के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। अनूप सिंह ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे जल्द ही एक ऐसी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जो राजस्थान की गौरवशाली संस्कृति और परंपरा को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित करेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान की भूमि हमेशा से शौर्य, त्याग और बलिदान की प्रतीक रही है और उन्हें इस भूमि से जुड़कर गर्व का अनुभव होता है। कार्यक्रम के अंत में अनूप सिंह को करणी सेना की ओर से शॉल और तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया।





