यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध लगातार भयावह रूप लेता जा रहा है। डोनेस्क प्रांत का रणनीतिक शहर पोक्रोव्स्क अब यूक्रेन के हाथ से निकलने की कगार पर है। रूसी सेना ने शहर को तीन दिशाओं से घेर लिया है और उसके कुछ हिस्सों पर कब्जा करने का दावा किया है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने खुलासा किया है कि रूस ने इस क्षेत्र में 1.70 लाख अतिरिक्त सैनिक तैनात कर दिए हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है। जेलेंस्की ने बताया कि रूसी हमलों से शहर लगभग बर्बाद हो चुका है और अब यूक्रेन की प्राथमिकता अपने सैनिकों की जान बचाना है। शहर के अधिकांश नागरिक पहले ही पलायन कर चुके हैं। दूसरी ओर यूक्रेन ने रूस के ओरिओल बिजलीघर पर ड्रोन हमला कर भारी नुकसान पहुंचाया है। वहीं रूस ने दावा किया है कि बिजलीघर को केवल मामूली क्षति हुई है। दोनों देशों के बीच यह संघर्ष अब तकनीकी और ऊर्जा केंद्रित युद्ध में बदल चुका है। यूक्रेन की खुफिया एजेंसी के अनुसार, पिछले एक वर्ष में यूक्रेन ने रूस के तेल संयंत्रों पर 160 से अधिक हमले किए हैं, जिससे रूस का तेल उत्पादन लगभग 20 प्रतिशत घट गया है।





