जयपुर में हाई कोर्ट की बेंच को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। शुक्रवार सुबह कोर्ट प्रशासन को एक ईमेल के जरिए धमकी दी गई कि कोर्ट में विस्फोट किया जाएगा। सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ते और एसओजी की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे परिसर की तलाशी ली गई। हालांकि घंटों चली सर्च ऑपरेशन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। इस अफवाह के कारण कोर्ट की कार्यवाही पर गहरा असर पड़ा और करीब 2500 से ज्यादा केसों की सुनवाई प्रभावित हुई। वकीलों और कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना रहा जबकि कुछ समय के लिए कोर्ट की गतिविधियां पूरी तरह रोक दी गईं। पुलिस अब ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल की मदद ले रही है। माना जा रहा है कि यह किसी शरारती तत्व द्वारा फैलाया गया डर था, लेकिन प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा को बढ़ा दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी न्यायिक परिसरों में अलर्ट जारी किया गया है।





