जयपुर के जौहरी बाजार स्थित नवरत्ना कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह घटना कुंदीगर भैरूजी के रास्ते पर स्थित कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर बनी एक दुकान में हुई, जहां मशीन में रखा वैक्स आग की चपेट में आ गया। कुछ ही मिनटों में धुआं पूरे कॉम्प्लेक्स में फैल गया और लोग अपनी सुरक्षा के लिए बाहर भागने लगे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम रवाना हुई, लेकिन तंग गलियों के कारण दमकल को मौके तक पहुंचने में करीब आधा घंटा लग गया। इस दौरान आसपास के दुकानदारों और कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए बजरी और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, दुकान में रखी मशीन और अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि संकरी गलियां और अव्यवस्थित बिजली के तारों के कारण ऐसे हादसों का खतरा हमेशा बना रहता है। पुलिस को इस घटना की कोई औपचारिक सूचना नहीं दी गई है। थानाधिकारी राकेश यालिया ने बताया कि उन्हें आग की जानकारी नहीं मिली, लेकिन प्राथमिक रूप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।





