राजस्थान में मौसम ने फिर करवट ली है। जयपुर और अलवर समेत कई जिलों में रविवार को झमाझम बारिश हुई। बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ने पर दो गेट खोल दिए गए हैं। मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को प्रदेश के 13 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। सुबह के समय कई इलाकों में घनी धुंध छाई रही, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई। सड़क और हवाई यातायात पर भी इसका असर देखने को मिला। जयपुर, टोंक, अजमेर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, दौसा, भरतपुर और धौलपुर में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई और सर्दी का असर बढ़ने लगा है। बीसलपुर बांध में पानी की सतह बढ़ने से आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। किसानों के लिए यह बारिश राहत लेकर आई है क्योंकि रबी की फसलों के लिए नमी बढ़ी है। वहीं, पर्यटन स्थलों पर भी मौसम खुशनुमा होने से पर्यटकों की आवाजाही में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।





