आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले
तीन दिनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारी कमाई कर ली है। पहले दिन से ही फिल्म ने दर्शकों के बीच अच्छी पकड़ बनाई और एडवांस बुकिंग की वजह से थिएटर्स में अच्छा भीड़ देखने को मिली। ट्रेड एनालिस्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन फिल्म ने लगभग 24 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं तीसरे दिन तक कुल कलेक्शन 55.10 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक लगभग 69 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
फिल्म की कहानी आयुष्मान खुराना द्वारा निभाए गए आलोक गोयल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो घने जंगलों में ट्रेकिंग के दौरान एक रहस्यमयी लड़की ताड़का (रश्मिका मंदाना) से मिलता है। ताड़का अलौकिक शक्तियों वाली अमर बेतालों की प्रजाति से है, और कहानी में रोमांच और रोमांस का अद्भुत मिश्रण देखने को मिलता है। दर्शकों ने फिल्म की हॉरर और कॉमिक एलिमेंट्स की खूब सराहना की है। फिल्म के विशेष दृश्य और आयुष्मान-रश्मिका की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।





