भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और उनके पिता योगराज सिंह के रिश्ते एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे युवराज को लेकर कई भावनात्मक खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि जब युवराज अपनी मां शबनम सिंह के साथ रहने चले गए, तब उनका जीवन पूरी तरह बदल गया और वे अकेले पड़ गए। योगराज ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को एक महान क्रिकेटर बनाने के लिए सब कुछ कुर्बान किया, लेकिन इसके बावजूद आज वह खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने भावुक होकर कहा कि जिस पिता ने खून-पसीना बहाकर बेटे को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया, उसने कभी अपने लिए कुछ नहीं रखा, लेकिन उसी बेटे ने अपने बाबा को 15 लाख की घड़ी दी और पिता के लिए एक कुर्ता-पायजामा तक नहीं खरीदा। योगराज ने बताया कि जब युवराज ने भारत के लिए डेब्यू किया था, तब वे जेल में थे, लेकिन उन्होंने तब भी यह ठान लिया था कि वह युवराज को एक दिन क्रिकेट का दिग्गज बनाएंगे। उनके इन बयानों ने पिता-पुत्र के रिश्ते को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं और सोशल मीडिया पर यह बयान चर्चा का विषय बन गया है।





