बिग बॉस 19 का माहौल इन दिनों काफी गरमाया हुआ है। इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में चार कंटेस्टेंट गौरव खन्ना, मालती चहर, नीलम गिरी और मृदुल तिवारी का नाम सामने आया था। हालांकि दीवाली वीकेंड के कारण सलमान खान ने किसी को घर से बाहर नहीं किया, लेकिन मिड वीक एविक्शन में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, शो से बाहर होने वाली कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चहर हैं। मालती ने शो में एंट्री लेते ही खूब बवाल मचाया था, लेकिन धीरे-धीरे उनका गेम फीका पड़ता गया। सोशल मीडिया वोटिंग के अनुसार उन्हें मात्र 10 प्रतिशत वोट मिले, जिससे उनके बाहर जाने के चांस सबसे ज्यादा हैं। शुरुआत में वह मजबूत कंटेस्टेंट नजर आईं, लेकिन अब उनके गेम को लेकर दर्शक उत्साहित नहीं दिख रहे हैं। शो के फैंस का कहना है कि वह दूसरों पर निर्भर होकर खेल रही हैं और यही वजह है कि उन्हें इस सीजन का ‘फुसकी बम’ कहा जा रहा है। दीवाली के मौके पर यह एविक्शन दर्शकों के लिए सबसे शॉकिंग एलिमिनेशन साबित होगा।





