रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार में इस बार दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिलेंगे। शो के होस्ट सलमान खान कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आएंगे। सिंगर अमल मलिक, मालती चाहर, गौरव खन्ना और शहबाज बादशाह इस हफ्ते सलमान के निशाने पर रहेंगे। बताया जा रहा है कि सलमान ने अमल मलिक को फरहाना की प्लेट छीनने और उसे तोड़ने के लिए फटकार लगाई, जबकि फरहाना उस समय चुपचाप खाना खा रही थीं। वहीं मालती चाहर को नेहल के कपड़ों पर कॉमेंट करने पर डांट पड़ी। गौरव खन्ना को नीलम गिरि का फैमिली लेटर सपोर्ट करने के लिए टोका गया। इसके अलावा, शो में ‘थामा’ फिल्म की पूरी कास्ट एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने पहुंचेगी। खास बात यह है कि अमल मलिक के पिता डब्बू मलिक भी स्टेज पर नजर आएंगे, जिससे अमल इमोशनल हो जाएंगे और उनके आंसू छलक पड़ेंगे। यह वीकेंड का वार सिर्फ गुस्से और डांट का नहीं बल्कि प्यार और इमोशन से भी भरा होगा। दर्शकों को मनोरंजन, ड्रामा और म्यूजिक का पूरा डोज मिलने वाला है।





