जयपुर के हरमाड़ा इलाके में हुई दिन-दहाड़े 35 लाख रुपये की ज्वेलरी लूट की वारदात ने सनसनी मचा दी है। हरमाड़ा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए पूरे 35 लाख रुपये के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि इस लूट का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि पीड़ित का ही दोस्त था। आरोपी अमित जांगिड़ उर्फ बिट्टू पीड़ित ज्वेलर प्रितेश वर्मा का पुराना परिचित था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस पूरी वारदात की साजिश रची थी। बिट्टू ने प्रितेश को पांच एक जैसे सोने के सेट लाने के लिए कहा और जब वह बताये पते पर पहुंचा तो बदमाशों ने उस पर हमला कर पांच सोने के हार लूट लिए और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जांच के दौरान इलाके के सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की और विभिन्न ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने लूट के बाद आरोपियों द्वारा ज्वेलरी से भरा बैग एक मलबे के नीचे छिपाए जाने की जानकारी भी उजागर की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस उनके फरार साथी की तलाश कर रही है।





