जयपुर-दिल्ली हाइवे पर यात्रा करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। अब मनोहरपुर और शाहजहांपुर टोल प्लाजा से वाहन बिना रुके फुल स्पीड में गुजर सकेंगे। यहां जल्द ही एडवांस इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम लागू किया जा रहा है, जो मौजूदा फास्टैग तकनीक से भी तेज काम करेगा। इस नई तकनीक में ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) पर आधारित मल्टी-लेन फ्री फ्लो टोल सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे वाहनों को टोल देने के लिए रुकना नहीं पड़ेगा। यह सिस्टम भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL) और जियो पेमेंट्स बैंक के सहयोग से लागू किया जा रहा है। जियो पेमेंट्स बैंक पहले से ही देशभर में 11 टोल प्लाजा संचालित कर रहा है। कंपनी के सीईओ विनोद ईश्वरन ने बताया कि नई तकनीक से न केवल यात्रियों का समय बचेगा बल्कि ट्रैफिक जाम की समस्या भी काफी हद तक खत्म हो जाएगी। इस सिस्टम के सफल होने पर भविष्य में टोल प्लाजा से बैरियर हटाने की योजना भी है। इसके बाद दिल्ली-जयपुर मार्ग पर सफर और अधिक सुगम और निर्बाध होगा। इस बदलाव से हाईवे पर वाहनों की रफ्तार बनी रहेगी और यात्रा का अनुभव पहले से कहीं अधिक आरामदायक और सुविधाजनक बन जाएगा।





