दिवाली से पहले सोने और चांदी के दामों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। जयपुर के सर्राफा बाजार में मंगलवार को शुद्ध सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। त्योहारी मांग और वैश्विक बाजार में मजबूती के चलते आज 10 ग्राम शुद्ध सोना ₹1,35,500 तक बिक रहा है। पिछले दिन के मुकाबले इसमें करीब 2.21% की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं, चांदी में भी निवेशकों की ओर से जोरदार खरीदारी देखने को मिली है। चांदी के भाव में 4.16% की तेजी के साथ दामों में नया उछाल आया है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली और धनतेरस के अवसर पर लोगों की आभूषण खरीदारी बढ़ने से कीमतों में और इजाफा संभव है। जयपुर के प्रमुख सर्राफा व्यापारियों के अनुसार, इस समय निवेशक और ग्राहक दोनों ही गोल्ड- सिल्वर को सुरक्षित निवेश और पारंपरिक खरीद के रूप में देख रहे हैं। वैश्विक स्तर पर डॉलर इंडेक्स में गिरावट और क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का भी असर इन धातुओं के भाव पर पड़ रहा है। आने वाले दिनों में त्योहारी जोश के चलते सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की मांग और बढ़ने की उम्मीद है, जिससे कीमतें और ऊंचाई छू सकती हैं।





