जयपुर के NH 48 पर बगरू के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस
हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लोगों को पास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, एम्बुलेंस किशनगंज से जयपुर जा रही थी और छितरौली स्टैंड के पास दुर्घटना का शिकार हुई। शुरुआती जांच में पता चला कि हादसे का कारण हाईवे पर पहले से फैल गया तेल था। इससे पहले एक ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े टैंकर से टक्कर मारी थी, जिसमें तेल भरा था। टैंकर पलटने से तेल सड़क पर फैल गया और एम्बुलेंस का चालक नियंत्रण खो बैठा। इसके चलते एम्बुलेंस सड़क पर खड़े एक दूसरे ट्रॉले से टकरा गई।
बगरू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव कब्जे में लिए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत छानबीन की जा रही है। यह घटना NH 48 पर सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर चेतावनी भी है, क्योंकि हाईवे पर बिखरे तेल और वाहन नियंत्रण खोने से बड़े हादसे की संभावना बनी रहती है।





