बिग बॉस 19 के सातवें हफ्ते में इस बार नॉमिनेशन टास्क में खासा रोमांच देखने को मिला। इस हफ्ते चार सदस्य घर से बेघर होने के लिए
नॉमिनेट हुए हैं। कैप्टन नेहल चुडासमा को एक विशेष अधिकार मिला, जिसके तहत उन्होंने एक सदस्य को नॉमिनेशन से बचाने का मौका पाया। नेहल ने फरहाना भट्ट को बचाने का फैसला किया। टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और अमल मलिक के बीच बड़ा झगड़ा हुआ, जो फिजिकल तक जा पहुंचा। घर के अन्य सदस्य बीचबचाव में आए और स्थिति को संभालने की कोशिश की।
इस हफ्ते नॉमिनेट हुए सदस्य हैं मृदुल तिवारी, मालती चाहर, गौरव खन्ना और नीलम गिरी। इस बार का नॉमिनेशन टास्क कुछ अलग अंदाज में हुआ, जिसमें घर में पानीपुरी का स्टॉल लगाया गया। नियम यह था कि हर कंटेस्टेंट को अपने सह-प्रतियोगियों को पानीपुरी खिलानी थी, और जो सदस्य सबसे ज्यादा खा लेता, वह ऑटोमैटिक नॉमिनेशन में आ जाता। इस टास्क ने घर में हलचल पैदा कर दी और दर्शकों के लिए मनोरंजन का स्तर बढ़ा दिया। बिग बॉस के मेकर्स मिड-वीक एविक्शन की भी योजना बना रहे हैं, जिससे नीलम गिरी की मुश्किल बढ़ सकती है क्योंकि सलमान खान ने वीकेंड के वार में उन्हें सबसे कमजोर कंटेस्टेंट बताया।





