जयपुर के बनीपार्क थाना क्षेत्र में स्थित शुभ आइस बर्फ फैक्ट्री में बुधवार सुबह अमोनिया गैस का रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई। हादसा
करीब पौने सात बजे हुआ, जब फैक्ट्री में लगभग एक दर्जन लोग काम कर रहे थे। रिसाव की तीव्र दुर्गंध और आंखों में जलन के कारण आसपास के लोग दहशत में आ गए।
सूचना मिलने पर बनीपार्क फायर स्टेशन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे तक पानी डालकर गैस रिसाव को रोका। सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकल आए। सिविल डिफेंस की टीम ने भी राहत और बचाव कार्य में योगदान दिया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार फैक्ट्री में लगभग 150 किलोग्राम अमोनिया गैस रिसाव हुआ था।
अमोनिया गैस अत्यंत जहरीली और तीव्र गंध वाली होती है। विशेषज्ञों के अनुसार, इसके अत्यधिक संपर्क से आंख, नाक, गला और फेफड़ों की झिल्लियां प्रभावित हो सकती हैं। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यह हादसा सुरक्षा उपायों की अनदेखी के गंभीर परिणामों को दर्शाता है। अधिकारियों ने बताया कि आगे से ऐसी घटनाओं से बचने के लिए फैक्ट्री में सुरक्षा प्रोटोकॉल सख्ती से लागू किए जाएंगे।





