Thursday, January 15, 2026
Banner Top

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आईसीयू वार्ड में रविवार देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें आठ मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय आईसीयू में 11 मरीज भर्ती थे और कई गंभीर रूप से बीमार थे। आग लगते ही मरीज और उनके तीमारदार बचाव के लिए भागने लगे, लेकिन कई लोगों की जान नहीं बच सकी। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि आग लगने पर डॉक्टर और कंपाउंडर वहां से भाग गए। घटना रविवार रात 11 बजकर 10 मिनट पर हुई और शॉर्ट सर्किट के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे जहरीली गैसें आईसीयू में भर गईं। ट्रॉमा सेंटर प्रभारी अनुराग धाकड़ ने बताया कि गंभीर मरीज बेहोश होने के कारण उन्हें ट्रॉलियों पर लादकर बाहर निकाला गया। केवल छह मरीजों को ही गंभीरता से बाहर ले जाया जा सका। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मामले की जांच के लिए स्वतंत्र समिति गठित करने के आदेश दिए हैं। घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस हादसे ने पूरे प्रदेश में चिंता और शोक की लहर फैला दी है, जबकि परिजनों में गहरा आक्रोश देखा गया।

0 Comments

Leave a Comment

Archives

<div id="slider-posts-1" class="widget fnwp-widget flownews_widget fnwp_slider_posts"> <h3 class="widget-title"><span class="fnwp-title-widget">Popular Posts</span></h3> </div>