Thursday, January 15, 2026
Banner Top

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और अब तक 12 दिन में लगभग 97 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। यह फिल्म अरशद वारसी के करियर की चौथी सबसे अच्छी फिल्म बन चुकी है और अक्षय कुमार की भी चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है। फिल्म की शुरुआत 10 करोड़ रुपये की ओपनिंग से हुई थी और वीकेंड में वर्ड ऑफ माउथ से इसे काफी फायदा मिला। हालांकि 11वें दिन कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन 12वें दिन फिर से बढ़त देखने को मिली। नवरात्रि और दुर्गा अष्टमी के बावजूद फिल्म ने दर्शकों का मनोरंजन किया और कई थिएटर्स में टिकट रियायती दरों पर उपलब्ध थे, जिससे कलेक्शन में बढ़त हुई। विश्वभर में फिल्म ने 139 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिसमें ओवरसीज का हिस्सा 27.25 करोड़ रुपये है। फिल्म के हिट होने के कारण अक्षय की पिछली हिट फिल्मों जैसे ‘केसरी चैप्टर 2’ को भी मात दी जा रही है। अब उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमृता राव, गजराज राव, सीमा बिस्वास और हुमा कुरैशी भी हैं। दर्शकों को कॉमेडी और मनोरंजन का बेहतरीन मिश्रण इस फिल्म में देखने को मिल रहा है।

0 Comments

Leave a Comment

Archives

<div id="slider-posts-1" class="widget fnwp-widget flownews_widget fnwp_slider_posts"> <h3 class="widget-title"><span class="fnwp-title-widget">Popular Posts</span></h3> </div>