बरेली में फाईक इन्क्लेव अब प्रशासन और पुलिस की नज़र में है। प्रयागराज हत्याकांड और हालिया उपद्रव के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर की लोकेशन फाईक इन्क्लेव में मिलने के बाद प्रशासन ने इस क्षेत्र में बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। फाईक इन्क्लेव में अवैध निर्माण और स्मैक तस्करों के निवेश की जानकारी सामने आई है। शहर के पीलीभीत रोड स्थित होटल और बरातघर सील कर दिए गए हैं। आरोप है कि इस क्षेत्र में सरकारी भूमि पर बड़ी संख्या में अतिक्रमण कर आलीशान कोठियां और भवन बनाए गए हैं।
पुलिस और प्रशासन ने नगर निगम और बीडीए के साथ मिलकर उपद्रवियों और अवैध निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसने का निर्णय लिया है। नक्शे और सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार बनाई गई सभी संपत्तियों की जांच की जा रही है। नावल्टी चौराहा के पास स्थित धार्मिक स्थल और दुकानों पर भी कार्रवाई की योजना बनाई गई है। फाईक इन्क्लेव में पिछले वर्षों में स्मैक तस्करों ने भी शरण ली थी और अवैध संपत्तियों में निवेश किया था। अधिकारियों का कहना है कि शासन के निर्देशों के अनुसार बिना नक्शे और अनुमति के बने भवनों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।





