बिग बॉस 19 का घर हमेशा सरप्राइज और टर्निंग प्वाइंट्स से भरा रहता है। इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क को लेकर जबरदस्त मुकाबला देखने को
मिला। शुरुआत से ही यह माना जा रहा था कि गौरव खन्ना मजबूत दावेदार हैं और उनके पास अच्छा खासा समर्थन भी है। फैंस को पूरा भरोसा था कि वह इस बार घर के नए कैप्टन जरूर बनेंगे। लेकिन शो में ड्रामे और ट्विस्ट का सिलसिला लगातार जारी रहता है और इस बार भी वही हुआ।
कैप्टेंसी टास्क के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। गौरव खन्ना ने पूरा दमखम दिखाया, लेकिन आखिर में बाजी किसी और ने मार ली। यह फैसला आते ही घर में जश्न और नाराजगी दोनों के अलग-अलग माहौल देखने को मिले। गौरव के फैंस को इस नतीजे से काफी निराशा हुई, वहीं नए कैप्टन बनने वाले कंटेस्टेंट के समर्थक खुशी से झूम उठे।
बिग बॉस का यह सीजन लगातार सुर्खियों में है। कंटेस्टेंट्स के बीच बदलते रिश्ते, रणनीतियां और कैप्टेंसी टास्क में देखने को मिलने वाली प्रतियोगिता दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रख रही है। हर बार की तरह इस बार भी कैप्टेंसी को लेकर बड़ा उलटफेर हुआ और शो का रोमांच एक और लेवल पर पहुंच गया।





