जयपुर में नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने भांकरोटा थाना क्षेत्र में छापा मारकर 37 हजार 410 प्रतिबंधित टैबलेट्स और कैप्सूल बरामद किए हैं। इस दौरान तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो आगरा से नशीली दवाइयां मंगवाकर जयपुर में सप्लाई करने का काम कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से शहर में सक्रिय था और युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने का काम कर रहा था। पकड़े गए आरोपियों में संपत सिंह शेखावत, अंकुश अग्रवाल और अभिराज सिंह शामिल हैं। ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत हुई इस कार्रवाई को पुलिस ने बड़ी सफलता माना है। कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। प्रतिबंधित नशीली दवाओं की इतनी बड़ी खेप जब्त होने से यह साफ है कि गिरोह बड़े स्तर पर काम कर रहा था और राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी इसका नेटवर्क फैला हो सकता है। जयपुर पुलिस लगातार ऐसे नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए अभियान चला रही है ताकि शहर में नशे का कारोबार पूरी तरह खत्म किया जा सके।





