साउथ के पावर स्टार पवन कल्याण एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा चुके हैं। उनकी लेटेस्ट फिल्म दे कॉल हिम ओजी (They Call Him OG) ने रिलीज के पहले ही दिन ऐसा तूफान मचाया कि कई फिल्मों के रिकॉर्ड धराशायी हो गए। 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग दर्ज की और रजनीकांत की हालिया ब्लॉकबस्टर कूली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब तक साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग का खिताब कूली के नाम था, जिसने पहले दिन 77 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन ओजी ने इसे पीछे छोड़ते हुए धांसू शुरुआत की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन कल्याण और इमरान हाशमी स्टारर इस एक्शन थ्रिलर ने पहले ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 90.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसमें से गुरुवार को फिल्म ने 70 करोड़ रुपये कमाए, जबकि प्रीमियर शो से ही 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। 250 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म को लेकर लंबे समय से जबरदस्त बज बना हुआ था और पहले दिन का आंकड़ा यह साबित करता है कि दर्शक इसे लेकर कितने उत्साहित थे। अब नजरें शनिवार और रविवार के कलेक्शन पर टिकी हैं, जब फिल्म की कमाई में और उछाल आने की संभावना है।





