अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान ने भारतीय शेयर बाजार में बड़ा झटका दे दिया है। ट्रंप ने फार्मा कंपनियों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया है, जिसका असर आज भारतीय बाजार में साफ देखा गया। फार्मा सेक्टर की कई दिग्गज कंपनियों के शेयर ताश के पत्तों की तरह बिखरते नजर आए। निवेशकों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया और भारी बिकवाली देखने को मिली। भारतीय फार्मा कंपनियां लंबे समय से अमेरिकी बाजार पर निर्भर रही हैं, जहां उनकी दवाओं की बड़ी खपत होती है। ऐसे में अचानक बढ़े टैरिफ ने कंपनियों की लागत और मुनाफे दोनों पर दबाव बना दिया है। इस फैसले का सीधा असर निवेशकों की भावनाओं पर पड़ा और फार्मा सेक्टर के साथ-साथ पूरे शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में ही बीएसई और एनएसई पर फार्मा इंडेक्स लाल निशान में चला गया। विश्लेषकों का मानना है कि अगर यह टैरिफ लंबे समय तक लागू रहा तो भारतीय फार्मा कंपनियों की ग्लोबल पोजिशनिंग पर बड़ा असर पड़ सकता है और निर्यात घटने से आने वाले समय में राजस्व पर भी दबाव बढ़ेगा। अब बाजार की निगाहें इस पर हैं कि सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए क्या रणनीति अपनाती है और कंपनियां किस तरह नुकसान की भरपाई करती हैं।





