अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। छठे दिन यानी बुधवार को फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि मंगलवार को इसकी कमाई 6.5 करोड़ रही थी। कुल मिलाकर फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 69.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो सिर्फ पांच दिनों में ही फिल्म ने 101.50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था और छठे दिन यह कलेक्शन 105 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। विदेशों में भी इसने लगभग 25 करोड़ की कमाई की है।
फिल्म की कहानी इस बार किसानों की समस्या पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह एक किसान अपनी पुश्तैनी जमीन खोने के बाद आत्महत्या कर लेता है और उसकी विधवा न्याय की मांग के लिए कोर्ट पहुंचती है। इसी केस को लेकर दो वकील, जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली (अक्षय कुमार) और जगदीश त्यागी उर्फ जॉली (अरशद वारसी), आमने-सामने आ जाते हैं।
कमाई के मामले में यह फिल्म अरशद वारसी के करियर की चौथी टॉप फिल्म बन गई है। इससे पहले उनकी गोलमाल अगेन, टोटल धमाल और गोलमाल 3 शीर्ष तीन स्थानों पर हैं। फिल्म का बजट करीब 120 करोड़ है और आने वाले दिनों में इसके और भी बड़े आंकड़े छूने की उम्मीद है।





