बाड़मेर जिले में सोमवार को अग्रसेन जयंती बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शहर में ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत अग्रवाल भवन से हुई और यह शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः अग्रवाल भवन पर समाप्त हुई।
इस शोभायात्रा में धार्मिक आस्था और देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित झांकी आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें सेना के साहस और शौर्य को प्रदर्शित किया गया। इस झांकी ने लोगों में सेना के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को और प्रबल किया।
शोभायात्रा में सबसे आगे घोड़े पर सवार युवक-युवतियां हाथों में ध्वज लहराते हुए चल रहे थे। इसके पीछे बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण किए नजर आईं। ढोल-नगाड़ों की थाप पर युवक-युवतियां झूमते और नाचते हुए उत्साह से भाग लेते दिखे।
अग्रवाल समाज की ओर से यह आयोजन 20 दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा रहा। अंतिम दिन शोभायात्रा और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर इस शोभायात्रा का स्वागत किया।





