राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश, मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। करौली, उदयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ सहित कई जिलों में 22 सितंबर तक झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है।
गुरुवार को करौली और उदयपुर में तेज बारिश हुई, वहीं जयपुर में भी रात को हुई बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि दिन में तापमान फिर से बढ़ गया। जयपुर का अधिकतम तापमान 35.5 और न्यूनतम 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
प्रदेश में सबसे अधिक तापमान चूरू का 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि श्रीगंगानगर 38.3 और पिलानी 37.9 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। वहीं सिरोही सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इससे किसानों को राहत मिलेगी और बढ़ती गर्मी से लोगों को भी कुछ हद तक आराम मिल सकेगा।





