प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर पूरी दुनिया से उन्हें शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी समेत कई वैश्विक नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।
बधाई संदेशों में इन नेताओं ने न केवल पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की, बल्कि भारत के साथ अपने देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की इच्छा भी जताई। व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि भारत और रूस की मित्रता ऐतिहासिक है और दोनों देशों के संबंध आगे और प्रगाढ़ होंगे। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को “ग्लोबल लीडर” बताते हुए भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत बनाने की बात कही।
इज़रायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पीएम मोदी को व्यक्तिगत मित्र बताते हुए भारत-इज़रायल संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प व्यक्त किया। इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने भी भारत के विकास में पीएम मोदी की भूमिका की सराहना की।
इस मौके पर भारत के विभिन्न शहरों में भी लोगों ने पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा कार्यों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए मनाया।





