एशिया कप 2025 के 10वें मुकाबले में पाकिस्तान ने यूएई को 41 रन से हराकर सुपर-4 में प्रवेश कर लिया। बुधवार को दुबई में खेले गए इस मैच की शुरुआत देरी से हुई क्योंकि पाकिस्तान टीम देर से मैदान पर पहुंची। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम यूएई के गेंदबाजों के आगे संघर्ष करती नजर आई। हालांकि फखर जमां ने 50 रनों की पारी खेली और अंत में शाहीन शाह अफरीदी ने 29 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम का स्कोर 146 तक पहुंचाया।
यूएई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय मूल के गेंदबाज सिमरनजीत सिंह ने तीन विकेट झटके, जबकि जुनैद सिद्दीकी ने चार विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इसके बावजूद पाकिस्तान की निचली क्रम की बल्लेबाजी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर दिलाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में ही उसके तीन विकेट गिर गए। राहुल चोपड़ा और ध्रुव पाराशर ने कुछ समय तक पारी को संभाला, लेकिन 48 रनों की साझेदारी के बाद टीम फिर ढह गई और 17.4 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट हो गई।
इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है और अब 21 सितंबर को उसका मुकाबला भारत से होगा।





