नई दिल्ली रविवार को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्मों ने मुकाबला किया। ‘द बंगाल फाइल्स’ और ‘बागी 4’ ने करोड़ों की कमाई तो की, लेकिन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं। दोनों फिल्मों की कमाई लाखों-करोड़ों में दर्ज हुई, मगर प्रदर्शन को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि इन फिल्मों पर अब फ्लॉप का ठप्पा लगना तय है।
‘द बंगाल फाइल्स’ को शुरुआत में राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों के चलते चर्चा मिली, लेकिन दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में यह फिल्म कमजोर साबित हुई। वहीं, टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ ने वीकेंड पर अच्छी कमाई की, मगर लगातार गिरते कलेक्शन ने मेकर्स की चिंता बढ़ा दी है।
दूसरी ओर, ‘परम सुंदरी’ का हाल और भी बुरा रहा। फिल्म ने पहले हफ्ते से ही कमजोर पकड़ दिखाई और रविवार को भी बॉक्स ऑफिस पर खास असर नहीं डाल पाई।
बॉलीवुड को इन तीन फिल्मों से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन दर्शकों की नकारात्मक प्रतिक्रिया और कमजोर स्क्रिप्टिंग के कारण ये फिल्में टिकाऊ साबित नहीं हो रहीं। अब देखना होगा कि आने वाले हफ्तों में इनका कारोबार कहां तक पहुंच पाता है।





