जयपुर। राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट बदलनी शुरू कर दी है। मौसम विभाग ने दो दिन बाद राज्य के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई इलाकों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से कम दर्ज हुआ, जबकि रात में हल्की उमस बनी रही। वहीं, अब तक राज्य में 68 फीसदी ज्यादा बरसात रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य आंकड़ों से काफी ऊपर है।
जयपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर और भरतपुर संभागों के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं।
बारिश से एक ओर जहां तापमान में राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन सकती है। प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।





