अलीगढ़। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने नकली दवाओं के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जांच में सामने आया है कि आगरा की दो फर्में—‘हे मां मेडिको’ और एक अन्य—नकली दवाओं की खेप तैयार कर रही थीं। यह दवाएं लखनऊ की दो कंपनियों को भेजी जानी थीं।
जांच के दौरान पता चला कि इन नकली दवाओं की सप्लाई आगरा से होते हुए अलीगढ़ तक लगातार की जा रही थी। इस दौरान दवाओं के पैकेजिंग और लेबलिंग को इस तरह तैयार किया गया था कि कोई भी आसानी से असली और नकली में फर्क नहीं कर सके।
एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि नकली दवाओं के इस्तेमाल से मरीजों की जान को गंभीर खतरा हो सकता है। इस रैकेट से जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है और दवा निर्माण व वितरण नेटवर्क की गहन जांच जारी है।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे दवा खरीदते समय केवल अधिकृत मेडिकल स्टोर्स से ही दवा लें और पैक पर कंपनी का नाम, बैच नंबर व एक्सपायरी डेट जरूर जांचें। इस खुलासे ने पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।





