जयपुर। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आगाज आज से हो गया है। यह परीक्षा 13 और 14 सितंबर को राज्यभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में करीब 10,000 पदों के लिए 5.24 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।
परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके। इसके साथ ही नकल रोकने के लिए मोबाइल नेटवर्क जैमर और बायोमैट्रिक जांच की व्यवस्था की गई है।
परीक्षा के दौरान किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की विशेष टीमें लगातार निगरानी में लगी रहेंगी। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की नकल या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गई है। इस भर्ती को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि यह उनके लिए रोजगार का बड़ा अवसर है।





