झुंझुनूं में डेनिश बावरिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी और 50 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर दीपक मालसरिया की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मालसरिया गैंग का सरगना दीपक लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस से बचने के लिए उसने भेष बदलने का तरीका अपनाया। फरारी के दौरान वह आधा सिर मुंडवाकर फटे-पुराने कपड़ों में जयपुर सहित दिल्ली और ऋषिकेश के मंदिरों के सामने भीख मांगकर जीवन गुजार रहा था। एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के अनुसार मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने जयपुर के खोले के हनुमान जी मंदिर के पास दो दिन तक सादे कपड़ों में निगरानी की और पहचान पुख्ता होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह मामला 19 अक्टूबर 2025 का है, जब दीपक मालसरिया और उसके गुर्गों ने चूरू बाइपास पर डेनिश बावरिया का अपहरण कर बेरहमी से मारपीट की और मरणासन्न हालत में उसे जोहड़ में फेंक दिया। इलाज के दौरान जयपुर में उसकी मौत हो गई। पुलिस अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दो इनामी आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।





