भारत और साउथ अफ्रीका-ए के बीच खेला गया चार दिवसीय फर्स्ट क्लास मुकाबला साउथ अफ्रीका-ए की रिकॉर्डतोड़ जीत के साथ समाप्त
हुआ। ऋषभ पंत की कप्तानी में भारतीय टीम 400 से ज्यादा का बड़ा लक्ष्य भी बचाने में नाकाम रही। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत के बावजूद साउथ अफ्रीका-ए के बल्लेबाजों को रोकने में असफलता पाई। साउथ अफ्रीका-ए के बल्लेबाजों ने शानदार साझेदारी करते हुए लक्ष्य का पीछा कर इतिहास रच दिया। दूसरी ओर, भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन दिखाया था, लेकिन दूसरी पारी में टीम जल्दी सिमट गई। ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे शानदार काम किया, लेकिन कप्तानी में कुछ रणनीतिक गलतियां नजर आईं। इस हार के बाद भारतीय टीम को आने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सबक मिला है। दोनों देशों के बीच यह टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगी, जिससे पहले टीम इंडिया अपनी कमजोरियों पर काम करेगी। कोचिंग स्टाफ और चयनकर्ताओं ने गेंदबाजी में बदलाव के संकेत दिए हैं ताकि मुख्य सीरीज में बेहतर प्रदर्शन हो सके।





