दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया। दूसरे यूथ वनडे मुकाबले में वैभव ने साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ महज 21 गेंदों में 10 छक्के जड़ दिए। उनकी बल्लेबाज़ी का अंदाज़ इतना आक्रामक था कि गेंद कई बार स्टेडियम के बाहर जा गिरी।
वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और खास बात यह रही कि उन्होंने एक भी चौका लगाए बिना यह कारनामा किया। उनकी पूरी पारी छक्कों की बरसात से सजी रही। अंततः वैभव ने 24 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें जबरदस्त आत्मविश्वास और बेखौफ अंदाज़ साफ नजर आया।
उनकी इस तूफानी पारी ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। जहां भारतीय टीम दबाव में दिख रही थी, वहीं वैभव के मैदान पर आते ही मुकाबले का माहौल बदल गया। स्टेडियम में मौजूद दर्शक हर शॉट पर झूमते नजर आए। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी कम उम्र में ऐसा प्रदर्शन असाधारण प्रतिभा का संकेत है।
लगातार दो मैचों में रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाज़ी कर वैभव सूर्यवंशी ने यह साबित कर दिया है कि वह भविष्य में भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम बन सकते हैं।





