राजस्थान में इस बार अक्टूबर महीने में हुई बेमौसम बरसात ने पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 125 सालों में यह दूसरा मौका है जब अक्टूबर में इतनी ज्यादा बारिश दर्ज की गई। आमतौर पर इस महीने में सूखा और ठंडी हवाओं की शुरुआत होती है, लेकिन इस बार कई जिलों में लगातार बारिश से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। जयपुर, उदयपुर, कोटा, और अजमेर समेत कई इलाकों में औसत से तीन गुना ज्यादा वर्षा हुई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार सक्रिय हो रहे सिस्टम और पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह बदलाव देखने को मिला है। बारिश के कारण तापमान में अचानक गिरावट आई और कई जगह दिन का तापमान 8 से 10 डिग्री तक नीचे चला गया। किसानों के लिए यह बारिश राहत और नुकसान दोनों लेकर आई है — जहां कुछ क्षेत्रों में फसलों को नमी मिली, वहीं कुछ जगहों पर खड़ी फसलें बर्बाद भी हुईं। विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के चलते राजस्थान जैसे शुष्क राज्य में भी अब मौसम के पैटर्न में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।





