एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। इस जीत के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा सीएबी (बंगाल क्रिकेट संघ) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, “भारत बहुत मजबूत टीम है। पाकिस्तान पर मिली जीत ने एशिया कप खिताब की राह आसान कर दी है। मुझे विश्वास है कि हम टूर्नामेंट जीतेंगे।”
सौरव गांगुली सोमवार को हुई वार्षिक आम बैठक में निर्विरोध सीएबी अध्यक्ष चुने गए। उनके साथ बबलू कोलाय (सचिव), मदन मोहन घोष (संयुक्त सचिव), संजय दास (कोषाध्यक्ष) और अनु दत्ता (उपाध्यक्ष) भी निर्विरोध चुने गए। गांगुली इससे पहले 2015 से 2019 तक सीएबी अध्यक्ष रह चुके हैं और बाद में बीसीसीआई अध्यक्ष भी बने थे। करीब छह साल बाद वे फिर से बंगाल क्रिकेट संघ में लौटे हैं।
गांगुली ने ईडन गार्डन्स की क्षमता को एक लाख तक बढ़ाने की योजना पर जोर दिया और कहा कि उनकी प्राथमिकता भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच की तैयारियां होंगी। फैंस को उम्मीद है कि गांगुली के नेतृत्व में बंगाल क्रिकेट नई ऊंचाइयों को छुएगा।





