भारतीय क्रिकेट टीम के लिए राहत की खबर यह है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी फॉर्म वापस पा ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार ने 24 गेंदों पर 39 रनों की तेज पारी खेलकर शानदार वापसी की। इस दौरान उन्होंने जोश हेजलवुड की गेंद पर 125 मीटर लंबा छक्का लगाकर अपने आत्मविश्वास की झलक दिखाई। कैनबरा में बारिश के कारण पहला मुकाबला अधूरा रह गया था, लेकिन भारत ने 9.4 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बना लिए थे। अब आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और शिवम दुबे पहले ही अपने आक्रामक खेल से टीम में ऊर्जा भर चुके हैं। वहीं, कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि टीम बड़े स्कोर बनाने की लय बनाए रखे। भारतीय टीम की गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे मजबूत विकल्प हैं जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को चुनौती दे सकते हैं। उधर, ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिशेल मार्श, ट्रेविस हेड और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी समय मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। मौसम विभाग के अनुसार मेलबर्न में बारिश की संभावना बनी हुई है।





